Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापेमारी, माओवादियों से संबंध होने का शक

माओवादियों से संबंध होने के शक में बुधवार को झारखंड के रांची में पुलिस ने फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापेमारी की है और कुछ इलेक्ट्रोनिक्स सामान जब्त किया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 12, 2019 14:03 IST
Father Stan Swamy house raided by Pune Police in connection to Bhima Koregaon Violence Case- India TV Hindi
Father Stan Swamy house raided by Pune Police in connection to Bhima Koregaon Violence Case

रांची। माओवादियों से संबंध होने के शक में बुधवार को झारखंड के रांची में पुलिस ने फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापेमारी की है और कुछ इलेक्ट्रोनिक्स सामान जब्त किया है। यह छापेमारी 31 दिसंबर 2017 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में हुई है, आरोप है कि एलगार परिषद के आयोजन के दौरान हिंसा का षडयंत्र रचा गया।

पुणे में 31 दिसंबर 2017 को एलगार परिषद का आयोजन किया गया था, इस परिषद के आयोजकों पर नक्सली कनेक्शन का आरोप लगाकर कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है, इनकी पूछताछ में रांची रहनेवाले फादर स्टैन स्वामी का नाम सामने आया था। बुधवार को पुणे पुलिस ने रांची में उनके घरपर छापा मारकर सर्च ऑपरेशन किया-इस ऑपरेशन में कुछ संदिग्ध सामान भी बरामत किया गया है-अभी भी पुलिस मौकेपर मौजूद है। 31 दिसंबर की एलगार परिषद के दूसरे दिन ही भीमा कोरेगाव में हिंसा हुई थी-इस हिंसा को एलगार परिषद भी जिम्मेदार होने का आरोप है।

फादर स्टेन स्वामी मूल केरल के रहनेवाले है और झारखंड में रहते हैं, फादर स्टेन स्वामी झारखंड में उन लोगों के लिए काम करते हैं जो नक्सली होने के आरोप में जेल मे बंद हैं। ऐसा कहा जाता है कि फादर स्टेन स्वामी झारखंड में 'नामकुंम' आदिवासी समाज के अधिकार के लिए भी काम करते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement