Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दिल्ली में नकली नोट सप्लाई करनेवाले इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़

दिल्ली में दो दो हजार के नकली नोट सप्लाई करने वाला एक इंटरनेशनल रैकेट पकड़ा गया है। Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो-दो हजार के नकली नोट पकड़े हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2018 21:26 IST
fake currency racket- India TV Hindi
fake currency racket

नयी दिल्ली:  दिल्ली में दो दो हजार के नकली नोट सप्लाई करने वाला एक इंटरनेशनल रैकेट पकड़ा गया है। Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो-दो हजार के नकली नोट पकड़े हैं। ये नोट हूबहू असली नोटों जैसे लग रहे हैं। DRI की टीम को इन्फॉर्मेशन मिली थी कि एक शख्स दिल्ली में नकली नोट सप्लाई करने आ रहा है। इस इन्फॉर्मेशन पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से राम प्रसाद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। इसके पास चार लाख 22 हजार की कीमत के दो-दो हजार के नकली नोट मिले।

पूछताछ में राम प्रसाद ने बताया कि वो तो सिर्फ सप्लायर है। उसका हैंडलर पटना में बैठा है। उसका नाम मता उर रहमान है। मता उर रहमान ने ही उसे दो-दो हजार के नकली नोट देकर दिल्ली भेजा था। राम प्रसाद ने मता उर रहमान का हुलिया बताया, उसका पता ठिकाना बताया, इसके बाद डीआरआई की टीम ने पटना स्टेशन से मता उर रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया। मता उर रहमान से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ये सभी नोट बांग्लादेश में छापे जाते हैं फिर एजेंट्स के द्वारा नकली नोटों की सप्लाई भारत में की जाती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement