Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी सेना पर फेसबुक की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’? 103 पेज, एकाउंट और ग्रुप हटाए

103 में से 24 फेसबुक पेज हैं, 57 एकाउंट हैं और 7 ग्रुप हैं, इन सभी के मिलाकर 28 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, इसके अलावा 15 इंस्टाग्राम एकाउंट भी बंद किए गए हैं। फेसबुक ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब दुनियाभर से उसके ऊपर फर्जी खातों पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2019 15:19 IST
Facebook removes accounts linked to Pakistani military employees- India TV Hindi
Facebook removes accounts linked to Pakistani military employees

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना प्रोपेगेंडा फालाने के लिए जिन फेसबुक पेजों का इस्तेमाल करती है उसमें से बहुत सारे अब फेसबुक ने हटा दिए हैं। समाचार एजेंसी रॉयर्स के मुताबिक सोमवार को फेसबुक ने बताया कि पाकिस्तान की सेना के पब्लिक रिलेशन विभाग के कर्मचारियों से जुड़े 103 फेसबुक पेज, ग्रुप या एकाउंट हटाए गए हैं। फेसबुक की तरफ से कहा गया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे पेज बंद किए गए हैं जो पाकिस्तान की राजनीति तथा राजनेताओं, भारत सरकार और पाकिस्तान की सेना के बारे मे जानकारी देते हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि पेजों को चलाने वालों हालांकि अपनी पहचान छुपाई हुई थी लेकिन जांच में पता चला कि पेज पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) से जुड़े हुए हैं। ISPR की तरफ से हालांकि इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

103 में से 24 फेसबुक पेज हैं, 57 एकाउंट हैं और 7 ग्रुप हैं, इन सभी के मिलाकर 28 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, इसके अलावा 15 इंस्टाग्राम एकाउंट भी बंद किए गए हैं। फेसबुक ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब दुनियाभर से उसके ऊपर फर्जी खातों पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement