Friday, April 26, 2024
Advertisement

फरीदाबाद: पत्नी की आदतों से परेशान होकर इंजीनियर ने दी जान, पुलिस कर रही जांच

बीबी से आए-दिन होने वाली चिक-चिक से परेशान एक इंजीनियर के जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: November 14, 2019 8:47 IST
Engineer commits suicide, Engineer commits suicide wife, Engineer suicide wife- India TV Hindi
पत्नी की आदतों से परेशान होकर इंजीनियर ने दी जान, पुलिस कर रही जांच | PTI Representational Image

फरीदाबाद: बीबी से आए-दिन होने वाली चिक-चिक से परेशान एक इंजीनियर के जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे गंभीर हाल में अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 45 साल के शिव कुमार पेशे से सिविल इंजीनियर थे। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में शिवकुमार ने अपनी मौत के लिए बदचलन और लड़ाकू पत्नी व उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड नोट के आधार पर ही सिविल इंजीनियर के बड़े भाई ने उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ फरीदाबाद सेक्टर-16 थाने में केस दर्ज कराया है। परिजनों के मुताबिक, शिवकुमार संत नगर में रहते थे। बीबी और उसके प्रेमी से होने वाले रोज-रोज झगड़ों से दूर रहने के लिए उन्होंने सेक्टर 55 में रहना शुरू कर दिया था। जब सन् 1999 में शिवकुमार की शादी हुई तब वह गुजरात में नौकरी करते थे। पत्नी और बच्चों के चलते वह कुछ समय पहले गुजरात से भिवानी में नौकरी करने चले आए। वीकेंड में वह भिवानी से फरीदाबाद स्थित घर चले आते थे।

इसी बीच पत्नी के पड़ोस में रहने वाले एक टैक्सी कैब चालक से अवैध संबंध बन गए। उसके बाद घर में रोज-रोज का कलेश और बढ़ गया। बीते 22 अप्रैल को पत्नी छोड़कर भी चली गई। आरोप है कि पत्नी ने मायके वालों की मदद से शिवकुमार की कार भी हड़प ली। इसके बाद भी बीबी ने पीड़ित के ऊपर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा डाला, जोकि राजीनामा होने पर खत्म हो गया। पुलिस के मुताबिक, 10-12 दिन पहले ही पत्नी फरीदाबाद लौटी थी, फिर झगड़ा शुरू हो गया। मंगलवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी से परेशान होकर शिवकुमार ने घर में ही जहर खा लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement