Saturday, April 20, 2024
Advertisement

चुनाव आयोग ने रद्द किया करुणानिधि की सीट तिरुवरूर का उपचुनाव

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की तिरुवरूर विधानसभा सीट का उपचुनाव रद्द कर दिया है। इस सीट पर 28 जनवरी को चुनाव होने थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 07, 2019 9:56 IST
Thiruvarur by polls- India TV Hindi
Thiruvarur by polls

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की तिरुवरूर विधानसभा सीट का उपचुनाव रद्द कर दिया है। इस सीट पर 28 जनवरी को चुनाव होने थे। यह सीट डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की मृत्‍यु के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर 28 जनवरी को मतदान होना था। लेकिन पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान के बाद राहत का कार्य अभी जारी है। पार्टियों ने ‘गाजा’ तूफान से प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जारी होने के मद्देनजर चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी।  इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया है। 

अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव को अभी रद्द कर दिया गया है। चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा ने कहा कि जल्‍द ही चुनाव की नई तारीखों का एलान कर दिया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement