Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में पत्रकारों के साथ हिंसा, एडिटर्स गिल्ड ने EC से की कार्रवाई की मांग

एडिटर्स गिल्ड ने मतदान के पांचवें चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा की है और चुनाव आयोग से इन कृत्यों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: May 07, 2019 16:40 IST
Election Commission of India- India TV Hindi
Election Commission of India (File Photo)

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ने मतदान के पांचवें चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा की है और चुनाव आयोग से इन कृत्यों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गिल्ड ने एक बयान में कहा कि पत्रकारों पर हमले की घटना निंदनीय है। खासकर, चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं मीडिया की आजादी को बाधित करने का प्रयास है।

एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि वह मतदान के पांचवें चरण के दौरान छह मई को पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा करता है। बयान में कहा गया कि विभिन्न मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमले किए हैं।

बयान में कहा गया कि गिल्ड ने चुनाव आयोग (EC) को पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। गिल्ड ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है ताकि राजनीतिक दल पत्रकारों पर हमले नहीं कर पाएं और वे सुरक्षित तरीके से अपना काम कर सकें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement