Friday, March 29, 2024
Advertisement

OMG: भारत में आया 1 करोड़ की कीमत वाला डॉगी, जानिए आखिर क्‍यों हैं सबसे खास?

बेंगलुरु: सोमवार को यहां एक शख्स ने 1 करोड़ का कुत्ता खरीदा है और दावा किया है कि भारत में यह पहला कोरियन मास्टिक ब्रिड डॉग है। कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के इस खास पपी

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 29, 2016 0:01 IST
doggi- India TV Hindi
doggi

बेंगलुरु: सोमवार को यहां एक शख्स ने 1 करोड़ का कुत्ता खरीदा है और दावा किया है कि भारत में यह पहला कोरियन मास्टिक ब्रिड डॉग है। कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के इस खास पपी को बेंगलुरु के सतीश भारत लेकर आए हैं।

सतीश एसं ने एक पपी के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने सूंघने की जबर्दस्त क्षमता वाली कुत्तों की खास नस्ल ‘कोरियन डोसा मस्टिफ’ के 2 पपी विदेश से मंगाए हैं। सतीश इसके साथ ही देश में इस खास नस्ल के पपी के पहले मालिक भी बन गए हैं। इंडियन डॉग ब्रिडर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट और ब्रीडर सतीश ने चीन से 2 महीने के 2 पपीज़ मंगाए हैं।

क्या है इस नस्ल की खासियत-

  • इनकी जीवन प्रत्याशा 7 से 12 साल तक होती है
  • ये किसी भी माहौल में आसानी से खुद को ढाल लेते हैं।
  • ये वफादार होते हैं और शांत स्वभाव के होते है।
  • इन्हें खाने में कच्चा मीट पसंद होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement