Friday, March 29, 2024
Advertisement

डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ी कैंची, फिर हुआ ये

एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कैंची छोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 09, 2019 18:14 IST
डॉक्टरों ने सर्जरी के...- India TV Hindi
डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ी कैंची

हैदराबाद: शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी के पेट में एक कैंची छोड़ दी थी। पुलिस ने ये जानकारी देते हुए कहा कि कथित चिकित्सा लापरवाही का मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया, जब 33 वर्षीय महिला अपने पेट में दर्द महसूस करने के बाद अस्पताल गई और एक एक्स-रे करवाया।

उन्होंने बताया कि जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने और नुकसान पहुंचाने के आरोप में डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के करीब तीन महीने बाद पेट में दर्द की शिकायत लेकर वह महिला दोबारा अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में रुटिन चेकअप के लिए गई थी, जहां जांच के लिए जब पेट का एक्स-रे कराया गया तो नतीजे को देखकर सभी हैरान हो गए।

एक्स-रे में एक फोरशेप या चिमटा साफ तौर पर दिखता है। इसे देखते हुए दोबारा ऑपरेशन करने की बात कही गई। फिलहाल, इस बात की पुलिस ने शिकायत करने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement