Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी: स्नातक कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

यह छात्रों के लिए अंतिम मौका है। जिन आवेदको ने फार्म अधूरा छोड़ा है, उन सभी को उसे पूरी तरह भरकर शाम पांच बजे से पहले ही फीस का भुगतान कर उसे सब्मिट कराना होगा । डीयू के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी को देखते हुए इसमें जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 12, 2017 13:50 IST
delhi university admissions- India TV Hindi
delhi university admissions

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। सभी छात्र सोमवार शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। यह छात्रों के लिए अंतिम मौका है। जिन आवेदको ने फार्म अधूरा छोड़ा है, उन सभी को उसे पूरी तरह भरकर शाम पांच बजे से पहले ही फीस का भुगतान कर उसे सब्मिट कराना होगा । डीयू के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी को देखते हुए इसमें जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ठीक 12 जून की शाम को अपना पोर्टल बंद कर देगा। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

आवेदको की बढ़ती संख्या के चलते रविवार शाम पांच बजे तक आवेदन करने वालों की कुल संख्या 2,98,344 तक पहुंच गई। इनमें से 1,81,566 आवेदक अपनी फीस का भुगतान कर चुके हैं। आवेदनकर्ताओं में  1,15,584 छात्राएं तो वहीं 1,44,678 छात्र शामिल हैं । जिनके साथ मात्र 80 छात्रों ने 'अतिरिक्त' की श्रेणी के लिए आवेदन किया है।

दाखिले की दौड़ में रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल आवेदको में 1,11,303 तो केवल दिल्ली के ही हैं जबकि 55,537 आवेदक यूपी, 36,028 आवेदक हरियाणा, 9,751 बिहार तो 9,395 आवेदक राजस्थान के हैं। मात्र तीन आवेदन दमन और दीव से आए हैं, जो कि सबसे कम है।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

जहां अभी भी रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की पहली पसंद रहने वाला कोर्स बीए प्रोग्राम ही है। तो वहीं बीए ऑनर्स अंग्रेज़ी दूसरे और बीकॉम तीसरे नंबर पर है, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल चौथे तो बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र पांचवे नंबर पर बना हुआ हैं। जिसके बाद विज्ञान के विषय है। इनमें आवेदको की संख्या क्रमश: 1,21,701 , 1,12,800 ,96,503 ,86,056 और 83,021 है । 12 जून, शाम पांच बजे तक इस संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं। इसी के साथ डीयू आज ही अपने परास्नातक. एमफिल तथा पीएचडी के लिए आवेदन भी शुरू कर रहा है । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement