Friday, March 29, 2024
Advertisement

विरोध प्रदर्शन के बावजूद जिम्मेदारी से नहीं हटी दिल्ली पुलिस, ऐसे निभाया अपना फर्ज

दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने राजधानी के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ के लिए गुरुग्राम से दिल्ली तक दिल लाने के मद्देनजर ग्रीन कॉरिडोर बनाया।

Kumar Sonu Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Updated on: November 05, 2019 23:46 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली में तीस हज़ारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस के कर्मचारी पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने राजधानी के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ के लिए गुरुग्राम से दिल्ली तक दिल लाने के मद्देनजर ग्रीन कॉरिडोर बनाया। 

गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल से दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक के इस ग्रीन कॉरिडोर की लंबाई तक़रीबन 31 किलोमीटर लम्बी थी, जिसे एम्बुलेंस ने महज 31 मिनट में ही तय कर लिया। हालांकि, आम तौर पर गुरुग्राम से दिल्ली के 31 किलोमीटर लम्बे रास्ते को तय करने में 1 घंटे के क़रीब का समय लगता है। लेकिन, दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर ने यह सफर आसान कर दिया।

एक तरफ़ जहां दिल्ली पुलिस के जवान अपने अधिकारों की लड़ाई दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर लड़ते रहे वहीं, दूसरी ओर दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के कुछ जवान ऐसे भी थे जो एक आम आदमी की जान बचाने के लिए ड्यूटी करते रहे और ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इसे ही जिम्मेदारी निभाना कहते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement