Friday, March 29, 2024
Advertisement

दिल्ली: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, कर्ज से छुटकारे के लिए किया कत्ल

पुलिस ने हत्या की वजह का भी खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पकंज कर्ज से छुटकारा चाहता था इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही प्रिया पंकज की दूसरी पत्नी थी। पंकज पहली पत्नी के साथ रहना चाहता था और प्रिया से छुटकारा पाना चाहता था।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: October 26, 2017 11:33 IST
Delhi-Murder- India TV Hindi
Delhi-Murder

नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में हुए प्रिया मेहरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रिया का क़त्ल किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके पति पंकज मेहरा ने ही किया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रिया के पति पंकज ने हत्या की जो कहानी पुलिस को बताई थी वो भी पूरी तरह झूठी निकली। पुलिस के मुताबिक पंकज मेहरा ने खुद गोली मारकर प्रिया की हत्या की कोई बाइकर हत्या के लिए नहीं आया था।

पुलिस ने हत्या की वजह का भी खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पकंज कर्ज से छुटकारा चाहता था इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही प्रिया पंकज की दूसरी पत्नी थी। पंकज पहली पत्नी के साथ रहना चाहता था और प्रिया से छुटकारा पाना चाहता था।

इससे पहले खबर आई थी कि प्रिया अपने पति और दो साल के बच्चे के साथ कार से लौट रही थी तभी कुछ बदमाशों ने शालीमार बाग के पास उनकी कार को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने के बाद कार से उतरे एक बदमाश ने पहले तो कार का शीशा तोड़ा और लूटपाट की कोशिश की और जब कार में बैठे महिला के पति ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली कार में बैठी प्रिया को लग गई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल प्रिया को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

परिवार के मुताबिक़ 33 वर्षिय प्रिया अपने पति और बच्चे के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे गई थी तभी शालीमार बाग में कुछ बदमाशों ने उसकी गाड़ी को पहले तो ओवरटेक करके रोक लिया और फिर लूटपाट के लिए टूट पड़े लेकिन जब क़ामयाब नहीं हुए तो गोली मारकर भाग निकले। परिवार का आरोप है कि प्रिया कई घंटों तक तड़पती रही लेकिन अस्पताल में किसी भी डॉक्टर ने उसे हाथ नहीं लगाया। इलाज में देरी के चलते प्रिया ने दम तोड़ दिया। नाराज़ परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। परिवार की मांग है कि अस्पताल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement