Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया मोस्ट वॉन्टेड आतंकी तौकीर कुरैशी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि सुभान उर्फ तौकीर कुरैशी बम बनाने में माहिर है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 22, 2018 13:24 IST

Delhi Police big success most wanted terrorist Tauqir...- India TV Hindi
Delhi Police big success most wanted terrorist Tauqir Qureshi arrested

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने आज सोमवार को मोस्ट वॉन्टेड आतंकी तौकीर कुरैशी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को तौकीर कुरैशी की लंबे समय से तलास थी। गौरतलब है कि देश के कई सीरियल बम धमाकों में तौकीर कुरैशी का नाम शामिल रहा है। आतंक की दुनिया में तौकीर का कंनेक्शन इंडियन मुजाहिदीन से भी जोड़कर देखा जाता है। बताया जाता है कि इंडियन मिजाहिदीन को बम सप्लाई करने में यह एक कड़ी के रूप में काम करता था। वैसे तो, तौकीर कुरैशी सिमी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहा है, लेकिन जिस तरह से देश में हुए अधिकांश ब्लास्ट में आतंकी तौकीर कुरैशी का कनेक्शन निकला है और उसके खूंखार आतंकी मनसूबों के चलते आतंक की दुनिया में उसे  भारत का बिन लादेन उपनाम से भी पुकारा जाता है।

बम बनाने का था एक्सपर्ट

आपको बता दें कि सुभान उर्फ तौकीर कुरैशी बम बनाने में माहिर है। NIA ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में तौकीर कुरैशी का नाम लिखा है। तौकीर कुरैशी का नाम देश के कई सीरियल ब्लास्टों में शामिल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने की प्रेस कांफ्रेंस

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तौकिर कुरैशी 2008 ब्लास्ट और 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों का मास्टर माइंड है। पुलिस ने बताया कि NIA ने तौकिर पर 4 लाख का इनाम रखा था। पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से रियाल भटकल के संपर्क में था। पुलिस ने यह भी बताया कि तौकिर को 14 दिन की रिमांड में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि तौकिर कई वर्षों तक नेपाल में रहा। दिल्ली में तौकिर अपने दोस्त से मिलने आया था। पुलिस ने बताया कि बहुत अच्छी सैलरी छोड़कर आतंकी बना था तौकिर।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement