Friday, April 26, 2024
Advertisement

लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है ‘खतरनाक शासन’, हम सभी राहुल गांधी के साथ: सोनिया

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 22, 2018 14:05 IST
कांग्रेस नेता सोनिया...- India TV Hindi
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (फोटो,पीटीआई)

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन’ से बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं। 

सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘निराशा और डर के शासन’ को लेकर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गई है। 

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हम गठबंधन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में रविवार को नगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement