Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कांग्रेस ने भाजपा को आजादी में योगदान के विषय पर बहस की चुनौती दी

देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि शाह को इतिहास को सही ढंग से पढ़ना चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 10, 2019 18:50 IST
Manish Tewari- India TV Hindi
Image Source : @MANISHTEWARI Manish Tewari

नयी दिल्ली: देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि शाह को इतिहास को सही ढंग से पढ़ना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भाजपा को चुनौती भी दी कि सत्तारूढ़ पार्टी देश की आजादी में अपने और कांग्रेस के योगदान पर किसी भी समय और किसी भी स्थान पर बहस कर सकती है। 

दरअसल, लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस देश के धार्मिक आधार पर बंटवारे के लिए जिम्मेदार है। तिवारी ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘गृह मंत्री को हमारी सलाह है कि उन्हें इतिहास को सही ढंग से पढ़ना चाहिए।’’ उन्होंने कुछ लेखों और कथनों का हवाला देते हुए दावा किया कि द्विराष्ट्र का सिद्धांत सिर्फ मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा ने दिया था। 

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया, ‘‘हिंदू महासभा और आरएसएस के घनिष्ठ संबंध थे। दूसरी तरफ हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने आजादी से पहले कुछ प्रांतों में गठबंधन की सरकार बनाईं और उनके बीच ऐतिहासिक रिश्ते थे। ये दोनों सरकार बनाने में लगे थे और कांग्रेस के नेता आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जेल जा रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को मेरी चुनौती है कि आजादी में अपने और कांग्रेस के योगदान पर बहस कर ले। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। समय और स्थान का वो खुद चुनाव करे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement