Friday, March 29, 2024
Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा 2018: 3 जून को आयोजित होगी परिक्षा

आईएएस और आईपीएस समेत अखिल भारतीय सेवाओं के लिये ली जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 3 जून को आयोजित की जायेगी। केंद्रीय लोक सेवा आयोग यूपीएससी की तरफ से यह जानकारी दी गयी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 15, 2017 13:11 IST
Civil Service Examination to be held on 3rd June 2018- India TV Hindi
Civil Service Examination to be held on 3rd June 2018

नयी दिल्ली: आईएएस और आईपीएस समेत अखिल भारतीय सेवाओं के लिये ली जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 3 जून को आयोजित की जायेगी। केंद्रीय लोक सेवा आयोग यूपीएससी की तरफ से यह जानकारी दी गयी। यूपीएससी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की 18 जून को आयोजित हुई परीक्षा को छोड़कर, वर्ष 2016, 2015 और 2014 की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गयी थी। (INDEPENDENCE DAY: पीएम मोदी ने दिया इस साल अपना अब तक का सबसे छोटा भाषण)

वर्ष 2013 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को हुआ था। यूपीएससी के वर्ष 2018 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,2018 में तीन जून को होनी निर्धारित की गयी है। आयोग ने कहा कि अगले साल की परीक्षा के लिये अधिसूचना 7 फरवरी को जारी की जायेगी। आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तिथि 6 मार्च 2018 होगी।

यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में कराया जाता है। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस, भारतीय विदेश सेवा आईएफएस और भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement