Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पासवान और सुशील मोदी को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मंगलवार को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तूफान और भारी वर्षा के चलते गया में आपात स्थिति उतरना पड़ा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 09, 2019 23:05 IST
Helicopter Emengency Landing- India TV Hindi
Helicopter Emengency Landing

गया: केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मंगलवार को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तूफान और भारी वर्षा के चलते गया में आपात स्थिति उतरना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पासवान और वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी दोनों ही सुरक्षित हैं। 

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने बेलागंज में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से यहां से रवाना हुए लेकिन तीन बजकर 25 मिनट पर तूफान आया और वर्षा होने लगी। 

सूत्रों के अनुसार तब पायलट ने बोधगया थानाक्षेत्र के बतासपुर गांव में आपातस्थिति में उतरने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर ने चार बजकर दस मिनट पर आगे की यात्रा के लिए फिर उड़ान भरी। गया भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। 

पासवान और मोदी दोनों चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गया लोकसभा क्षेत्र के बेलागंगज पहुंचे। गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। इन सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जायेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement