Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़ने को भारत पर दबाव नहीं बनाएगा चीन

चीन ने शनिवार को कहा कि यदि भारत को बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़ने में दिक्कत है तो इसके लिए नई दिल्ली पर दबाव नहीं डाला जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 28, 2018 23:32 IST
China will not put pressure on India to join belt and road project- India TV Hindi
China will not put pressure on India to join belt and road project

वुहान (चीन): चीन ने शनिवार को कहा कि यदि भारत को बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़ने में दिक्कत है तो इसके लिए नई दिल्ली पर दबाव नहीं डाला जाएगा। भारत चीन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विरोध करता है, जिसका मुख्य हिस्सा चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) विवादास्पद कश्मीर के उस हिस्से से गुजरता है, जिसपर इस्लामाबाद का कब्जा है और नई दिल्ली उसे अपना क्षेत्र बताता है।

चीन के उप विदेश मंत्री कोंग सुआनयू ने कहा, "मैं महसूस करता हूं कि इंटर-कनेक्टिविटी को समर्थन करने के मुद्दे पर चीन और भारत के बीच कोई बुनियादी मतभेद नहीं है।"कोंग ने कहा, "भारतीय पक्ष इस सहयोग से बाहर नहीं है। यह अंतरसंपर्क पर आगे बढ़ना जारी भी रखे हुए है। भारत एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का एक संस्थापक सदस्य भी है। हमारे क्षेत्र का यह दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।"

उन्होंने कहा, "जहां तक बेल्ट एंड रोड को भारत द्वारा स्वीकार करने या न करने का सवाल है, मैं समझता हूं कि यह महत्वपूर्ण नहीं है और चीन इसके लिए अधिक दबाव नहीं बनाएगा।"सप्ताह के प्रारंभ में संपन्न हुए आठ सदस्यों वाले शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक में सिर्फ भारत ने बेल्ट एंड रोड परियोजना का समर्थन नहीं किया था।

मई 2017 में भारत ने चीन के बेल्ट एंड रोड सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था।चीन इस परियोजना को आर्थिक बताता है और कहता है कि इससे भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित कश्मीर मामले पर उसकी तटस्थता को प्रभावित नहीं करती।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement