Friday, April 26, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन, 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

अपने लंबे राजनीतिक करियर में टंडन पंजाब के उपमुख्यमंत्री सहित कई पदों पर रहे। छह बार के विधायक टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 के बीच जेल में भी बंद रहे थे।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 14, 2018 15:33 IST
बलरामजी दास टंडन- India TV Hindi
बलरामजी दास टंडन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 90 साल थी। राज्यपाल के निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है।

राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि टंडन को बेचैनी होने के बाद आज सुबह सरकार संचालित डॉ बी आर अंबेडकर स्मारक अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में राज्यपाल का अस्पताल में निधन हो गया। टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और जुलाई, 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बने थे। जनसंघ ने बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रूप ले लिया।

अपने लंबे राजनीतिक करियर में टंडन पंजाब के उपमुख्यमंत्री सहित कई पदों पर रहे। छह बार के विधायक टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 के बीच जेल में भी बंद रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement