Friday, March 29, 2024
Advertisement

चेन्नई में मोबाइल पर बिजली कड़कने की तस्वीर ले रहे युवक की मौत

चेन्नई में बिजली कड़कने की तस्वीर लेते समय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में यह हादसा हुआ।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 07, 2018 17:53 IST
Chennai lightening- India TV Hindi
Chennai lightening

चेन्नई: चेन्नई में बिजली कड़कने की तस्वीर लेते समय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में बुधवार को एचएम रमेश नामक शख्स अपने दोस्त के खेत पर था उसी दौरान बिजल चमकने लगी। रमेश ने इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद करना चाहा और मोबाइल से तस्वीरें लेने लगा। इसी दौरान आकाशीय बिजली रमेश पर आ गिरी और झलसने से उसकी मौत हो गई। 

पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त एचएम रमेश के रूप में हुई। बताया जाता है कि यह हादसा दोपहर 3.30 मिनट पर उस समय हुआ जब खेत पर मौजूद रमेश ने अपने स्मार्ट फोन के कैमरे से बिजली कड़कने की तस्वीर लेने की कोशिश की। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रमेश का दोस्त भी वहां मौजूद था। उसने बिजली के आघात से नीचे गिरे रमेश को उठाया लेकिन तबतक उसका चेहरा और उसकी छाती बुरी तरह जल चुका था।

पुलिस ने रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमेश अपने पीछे पत्नी उमा (38) और बेटी जिया (13) को छोड़ गया है। इस हादसे के बाद तिरुवल्लुर जिला पुलिस ने लोगों को बिजली कड़कने की तस्वीर लेने से मना किया है और चेतावनी जारी की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement