Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

CBI छापे के बाद लालू के आवास पर समर्थकों को जमावड़ा, फोर्स तैनात

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद यहां सैकड़ों की तादाद में पार्टी के नेता व समर्थक जुट गए, जिसके कारण प्रशासन को बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी।

Niraj Kumar Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: July 07, 2017 20:45 IST
Lalu prasad- India TV Hindi
Image Source : PTI Lalu prasad

पटना: RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर CBI की छापेमारी के बाद यहां सैकड़ों की तादाद में पार्टी के नेता व समर्थक जुट गए, जिसके कारण प्रशासन को बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये सीबीआई की छापेमारी की खबर फैलते ही राजद के नेता, मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता व समर्थक लालू के 10, सर्कुलर रोड स्थित आधिकारिक आवास के बाहर जमा हो गए। लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी यहां अपने दोनों बेटों- तेज प्रताप तथा तेजस्वी यादव के साथ रहते हैं। तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं, वहीं तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं।

CBI शुक्रवार सुबह जब लालू के आवास परिसर में तलाशी में जुटी थी, पुलिस मुख्यालय ने उनके आवास की ओर जाने वाले दो मार्गो को बंद कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद लालू-राबड़ी के आवास के पास दो सड़क मार्गो को बंद कर दिया गया।"

पुलिस ने RJD नेताओं के आवास के बाहर एकत्र पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित लालू के आवास के हरे रंग के लोहे के गेट के पास खड़े न हों। राजद नेता का आवास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग से कुछ ही दूर है।

सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त CBI की छापेमारी हुई, राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों-तेजस्वी व तेज प्रताप यादव के साथ आवास के भीतर थीं। CBI ने साल 2006 में रांची तथा पुरी में बीएनआर होटल्स के विकास, रखरखाव तथा संचालन का टेंडर देने में कथित अनियमितता को लेकर लालू, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के प्रबंध निदेशक तथा लालू के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लालू प्रसाद 2004-2009 के बीच रेल मंत्री थे।CBI के छापे की कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े एक केस में पेशी के लिए रांची गए हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement