Saturday, April 27, 2024
Advertisement

PR फर्म की सेवा को लेकर भाजपा और कांग्रेस का आप पर हमला

भाजपा और कांग्रेस ने अपने कामकाज के प्रचार के लिए एक जन संपर्क (पीआर) एजेंसी की सेवा लेने को लेकर आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी छवि बनाने के लिए सरकारी धन बर्बाद कर रही है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 24, 2016 6:37 IST
AAP- India TV Hindi
AAP

दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस ने अपने कामकाज के प्रचार के लिए एक जन संपर्क (पीआर) एजेंसी की सेवा लेने को लेकर आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी छवि बनाने के लिए सरकारी धन बर्बाद कर रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट किया कि जन कल्याण पर खर्च करने के बजाय आप सरकार करदाताओं का पैसा छवि गढ़ने के लिए पेशेवेरों की मदद लेने पर खर्च कर रही है।

वहीं, भाजपा विधायक एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐतिहासिक जीत के 18 महीने बाद केजरीवाल सरकार को एक पीआर एजेंसी की जरूरत आन पड़ी है और वह अपनी छवि सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं, सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ टीवी चैनल कह रहे हैं कि आप सरकार ने एक पीआर कंपनी की सेवा के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह गलत है। उपराज्यपाल को इस विषय की जांच का आदेश देने दीजिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement