Friday, April 26, 2024
Advertisement

बिहार में पुलिसवाले ने पैसे के लिए पैसेंजर को चलती ट्रेन से फेंका

आरोप है कि तीन पुलिसवालों ने पहले पैसे मांगे और जब वेंकटेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे वंशीनाला हॉल्ट के पास चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 03, 2018 7:19 IST
बिहार पुलिस ने पैसे के लिए पैसेंजर को चलती ट्रेन से फेंका- India TV Hindi
बिहार पुलिस ने पैसे के लिए पैसेंजर को चलती ट्रेन से फेंका

नई दिल्ली: बिहार पुलिस पर एक नौजवान के मर्डर का सनसनीखेज़ आरोप लगा है। तीन पुलिस वालों ने पैसे के लिए एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इतना ही नहीं वारदात को छिपाने के लिए उसके दोस्त की भी पिटाई कर दी लेकिन एक वायरल वीडियो ने पुलिसवालों की पोल खोल दी। ये वीडियो 28 सितंबर का है। वीडियो में दिख रहा है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में मुसाफिर डिब्बे में मौजूद पुलिसवाले की पिटाई कर रहे हैं। इसी डिब्बे में वेंकटेश और उसका दोस्त सफर कर रहे थे।

आरोप है कि तीन पुलिसवालों ने पहले पैसे मांगे और जब वेंकटेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे वंशीनाला हॉल्ट के पास चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मुसाफिरों ने पुलिस की पिटाई शुरू कर दी।

आरोप है कि पुलिस ने वेंकटेश के शव को परिवार को नहीं दिया बल्कि वो इस बात को भी छिपाती रही कि ट्रेन से गिरकर किसी शख्स की मौत हुई है। परिवार दो दिन तक जद्दोजहद करता रहा। अपनी कारस्तानी छिपाने के लिए पुलिस ने वेंकटेश के दोस्त को जेल भेज दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement