Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बिहार: छपरा में एसआईटी पर हमला, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल

छपरा के मढौरा स्थित मेन मार्केट में एसआईटी पर की गई अंधाधुंध फायरिंग एक सब इस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 20, 2019 20:41 IST
Breaking News- India TV Hindi
Breaking News

 छपरा: छपरा के मढौरा स्थित मेन मार्केट में एसआईटी पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम छापेमारी के बाद बेलोरो गाड़ी से लौट रही थी तभी मढ़ौरा मेन मार्केट के पास अपराधियों ने एसआईटी की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में सब इंस्पेक्टर मिथिलेश साह और एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस गाडी में बैठे दो अन्य लोगों की भी मौत की खबर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement