Thursday, April 18, 2024
Advertisement

हरियाणा: बैंक मैनेजर की हत्या कर 12 लाख की लूट

दोनों ही बस से उतरकर पैदल बैंक की तरफ चल दिये इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 20, 2018 19:32 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

भिवानी: हरियाणा के भिवानी के मिलकपुर गांव में सोमवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर और गार्ड को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए। गोली लगने से मैनजर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गॉर्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गार्ड को हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर एसपी गंगाराम, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल मौके पर पंहुचे व मामले की जांच की। पुलिस फिलहाल बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है।

तोशाम के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि सोमवार को मिलकपुर गांव के कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर रामफल बैंक गार्ड दयाल सिंह के साथ 12 लाख कैश लेकर भिवानी से बस में सवार होकर गांव पहुंचे। दोनों ही बस से उतरकर पैदल बैंक की तरफ चल दिये इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। 

गोली लगने से मैनेजर रामफल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गार्ड दयाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में गॉर्ड को हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर लुटेरों को तलाश शुरू कर दी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement