Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

मुकेश अंबानी अपने साथ नहीं रखते हैं कैश या कार्ड, यूं करते हैं पेमेंट

क्या कभी आपके मन में यह ख्याल आया है कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कुछ खरीदते होंगे तो कैसे पेमेंट करते होंगे?

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 03, 2017 15:46 IST
Mukesh Ambani | AP Photo- India TV Hindi
Mukesh Ambani | AP Photo

मुंबई: क्या कभी आपके मन में यह ख्याल आया है कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कुछ खरीदते होंगे तो कैसे पेमेंट करते होंगे? या फिर यह कि वह एक दिन में कितने रुपये खर्च करते होंगे? अमीरों की जिंदगी को लेकर आम आदमी के मन में हमेशा जिज्ञासा रहती है, और हमारे मन में अक्सर ऐसे सवाल आते हैं। यदि आपको इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला है तो हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने खुद इस राज को खोल दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश ने बताया कि वह कभी भी अपने साथ कैश या कोई कार्ड लेकर नहीं चलते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस राज पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि बचपन से लेकर आज तक उन्होंने कभी भी अपने पास कैश या किसी भी तरह का कार्ड नहीं रखा। तो सवाल उठता है कि आखिर जब वह कुछ खरीदते होंगे तो उसका पेमेंट कैसे होता होगा। इसका जवाब देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे कभी भी कैश या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ी। जब भी कहीं मुझे पेमेंट करना होता है तो कोई न कोई मेरे साथ होता है जो मेरी जगह पेमेंट कर देता है।'

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हैं। एक महीने पहले ही वह एशिया के सबसे अमीर आदमी बन हैं। फोर्ब्स की ओर से जारी खरबपतियों की लिस्ट में उनकी संपत्ति 42.1 अरब डॉलर यानी लगभग 2 लाख 71 हजार करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा की है। इस तरह से उन्होंने चीन के हुई का यान को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement