Friday, April 26, 2024
Advertisement

तुषार मेहता बने देश के नए सॉलिसिटर जनरल, रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद खाली था पद

वरिष्ठ वकील और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को केंद्र सरकार द्वारा सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। सॉलिसिटर जनरल सरकारी लॉ ऑफिसर की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है जो रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 10, 2018 17:22 IST
Tushar Mehta, Solicitor General of India- India TV Hindi
ASG Tushar Mehta appointed Solicitor General of India

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को केंद्र सरकार द्वारा सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। सॉलिसिटर जनरल सरकारी लॉ ऑफिसर की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है जो रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी थी। इस पद के लिए तुषार मेहता के नाम को आज केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। तुषार मेहता गुजरात से आते हैं और 2014 से ही वें भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं।

Related Stories

आपको बता दें कि 20 अक्टूबर 2017 को रंजीत कुमार ने बिना कारण बताए ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरकार ने केके वेणुगोपाल को अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त किया था। लेकिन सॉलिसिटर जनरल की नियुक्त नहीं हो पाई थी। हालांकि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नए सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। इसके बाद से ही तुषार मेहता को भरता का नया  सॉलिसिटर जनरल बनाए जाने कि अटकले लग रही थी। तुषार मेहता ने 80 के दशक में वकालत शुरू की थी और अभी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement