Friday, March 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में हार का बदला विधेयक लौटाकर न लें प्रधानमंत्री: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री दिल्ली में भाजपा की हार का बदला दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को लौटाकर ले रहे हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 25, 2016 17:33 IST
Arvind Kejriwal
- India TV Hindi
Arvind Kejriwal

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री दिल्ली में भाजपा की हार का बदला दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को लौटाकर ले रहे हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, मैं मोदी जी से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं। बड़ा दिल रखें। दिल्ली में हार को भूल जाएं और दिल्लीवासियों से इस तरह से बदला न लें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, हमने सभी प्रक्रियाएं पूरी की हैं। इन विधेयकों को मंजूर करने का उनका कोई इरादा नहीं है और वे आप सरकार के कामकाज में बाधाएं खड़ी कर रहे हैं।

उन्होंने पूछा, क्या केन्द्र के पास विधेयकों को रोककर रखने का अधिकार होना चाहिए। क्या यह दिल्ली सरकार की हेडमास्टर है। क्या विधानसभा को एक विधेयक पारित करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने ट्वीट किया, मोदी जी का नारा है न काम करूंगा, न करने दूंगा। दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित 14 विधेयकों को गृह मंत्रालय द्वारा यह कहकर वापस किया जा चुका है कि आप सरकार द्वारा इन विधेयकों को अपनाते समय उचित प्रक्रियाएं नहीं अपनाई गईं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement