Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

केजरीवाल ने उरी हमले के पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की

उरी आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ केंद्र की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए 1 करोड़ रूपये के मुआवजे की घोषणा करने की अपील की।

Bhasha Bhasha
Published on: September 28, 2016 7:52 IST
arvind kejriwal demand 1 crore rupees compensation for uri...- India TV Hindi
arvind kejriwal demand 1 crore rupees compensation for uri attack victims

नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ केंद्र की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रूपये के मुआवजे की घोषणा करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली में रह रहे सैनिकों के परिजनों के लिए मुआवजा नीति को केंद्र को भी अपनाना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के उरी में हालिया आतंकी हमले के पीडि़तों से इसकी शुरूआत कर समूचे देशभर में इसे लागू करना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, उरी हमले को लेकर समूचे देश में गुस्सा और निराशा है। हमारा शत्रु पड़ोसी हम पर हमला करता है यह सब को पता है। लेकिन, क्या हम इतने कमजोर हैं कि ऐसे हर हमले के बाद हम चुप्पी बरतते रहें?

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा भगत सिंह की 110वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप नेता ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि युद्ध हो क्योंकि यह कोई समाधान नहीं है। उन्हें (पाकिस्तान को) मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऐसे 100 अन्य तरीके हैं। यह चुप्पी मुझे दर्द देती है और अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात होगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और श्रम मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement