Friday, March 29, 2024
Advertisement

सरकार UIDAI के अधिकारियों पर कार्रवाई करे न कि पत्रकार पर:स्नोडेन

आधार कार्ड की सूचनाएं लीक होने की खबर को सामने आने के बाद अमेरिकी व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि भारत सरकार को यूपीएआईए (UIDAI) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए न कि पत्रकारों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 09, 2018 18:47 IST
Edward snowden- India TV Hindi
Edward snowden

नई दिल्ली: आधार कार्ड की सूचनाएं लीक होने की खबर को सामने आने के बाद अमेरिकी व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि भारत सरकार को यूपीएआईए (UIDAI) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए न कि पत्रकारों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। यह बात उन्होंने अपने एक ट्वीट में कही है।

आधार के डाटा लीक के खतरों संबंधी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए स्नोडेन ने कहा है कि सरकार इस मामले में अगर सही रूप से गंभीर है तो उसे अपनी आधार को लेकर नीतियों में सुधार करना चाहिए, जिन्होंने करोड़ों लोगों की प्राइवेसी को खतरे में डाला है।

उल्लेखनीय है कि आधार जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के एक उपनिदेशक की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में ट्रिब्यून समाचार पत्र की उस पत्रकार का नाम भी शामिल है जिसने इस मामले का खुलासा अपने समाचार में किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement