Saturday, April 27, 2024
Advertisement

इस लश्कर कमांडर को मारने के लिए सेना उड़ाया मकान, मलबे से मिली लाश

सुरक्षा बलों को आज कश्मीर में उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एक मुठभेड़ में शीर्ष लश्कर कमांडर बशीर लश्करी मारा गया।

IANS IANS
Published on: July 01, 2017 15:04 IST
kashmir encounter- India TV Hindi
Image Source : ANI kashmir encounter

श्रीनगर: सुरक्षा बलों को आज कश्मीर में उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एक मुठभेड़ में शीर्ष लश्कर कमांडर बशीर लश्करी मारा गया। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले में उसे मार गिराया। बशीर के साथ एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया। सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें बशीर व अन्य आतंकवादी छिपे थे। 

एक अधिकारी ने बताया, "दो आतंकवादी मारे गए, जिनके शव ध्वस्त इमारत के मलबे से मिले। घर को इसलिए विस्फोट से उड़ा दिया गया, ताकि आतंकवादी भाग न सकें।"

हालांकि फिलहाल मारे गए आतंकवादियों के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, पर माना जा रहा है कि उनमें से एक शीर्ष लश्कर कमांडर बशीर लश्करी है, जिस पर 10 लाख रुपये का ईनाम था और जो पिछले माह अचबल में एसएचओ तथा पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement