Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण पर जोर: सेना प्रमुख बिपिन रावत

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को निर्णायक जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और मानसिक गतिशीलता पर जोर दिया........

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 23, 2018 8:56 IST
...- India TV Hindi
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (फोटो,पीटीआई)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को निर्णायक जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और मानसिक गतिशीलता पर जोर दिया। सेना प्रमुख मथुरा स्थित सैनिक छावनी स्थित वन-कोर के मुख्यालय पहुंचे थे, जहां सैन्य संचालन की तत्परता और कोर के प्रशिक्षण में किए गए सुधार के उपायों समेत सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण पर जोर

आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने निर्णायक जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और ऑपरेशन में मौके का उपयोग करने के लिए मानसिक गतिशीलता पर जोर दिया। इस दौरे पर रावत ने वन-कोर के कमांडरों और अधिकारियों से बातचीत की। वह वन-कोर की यादगार चीजों का संग्राहलय 'हेरिटेज' का भी दौरा किया।

उनकी अगवानी दक्षिण-पश्चिम कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन और वन-कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह ने की। इस अवसर पर रावत को ऑपरेशन की तैयारी और प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मधुलिका रावत भी वहां पहुंची थीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement