Friday, April 26, 2024
Advertisement

रावण का किरदार निभाने वाला भी बना अमृतसर रेल हादसे का शिकार

जब धड़धड़ाती हुई ट्रेन आई तो दलबीर सिंह ने पांच छह लोगों को बचाने की कोशिश की तभी उनका पैर ट्रैक पर फंस गया और वो वहीं पर गिर गये।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 20, 2018 12:11 IST
रावण का किरदार निभाने वाला भी बना अमृतसर रेल हादसे का शिकार- India TV Hindi
रावण का किरदार निभाने वाला भी बना अमृतसर रेल हादसे का शिकार

नई दिल्ली: अमृतसर में जिस जगह रावण दहन हुआ वहां पर रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले 32 साल के दलबीर सिंह की भी कल रात ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। अनहोनी का खेल देखिए कि जो शख्स कई सालों से रामलीला में राम बनता था, इस साल पहली बार उसे रावण को रोल मिला लेकिन उनकी किस्मत खराब थी। रावण का रोल दिन में पहले खत्म हो गया थी इसी वजह से दलबीर पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे।

Related Stories

जब धड़धड़ाती हुई ट्रेन आई तो दलबीर सिंह ने पांच छह लोगों को बचाने की कोशिश की तभी उनका पैर ट्रैक पर फंस गया और वो वहीं पर गिर गये। दूसरों को ज़िन्दगी देकर रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की मौत हो गई। मृतक दलबीर अपने पीछे बीवी और 8 महीने के बच्चे को छोड़ गए हैं।

दलबीर के परिवार पर दुखों का पहाड़ पहली बार नहीं टूटा है। दस साल पहले इसी जगह पर दलबीर के पिता की उस वक्त मौत हो गई जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस परिवार ने इस पटरी पर दो दो सदस्यों को खोया। पहले पिता और अब बेटा। दलबीर के परिवार के मुताबिक हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन ही जिम्मेदार है जो लोगों को अलर्ट करने में नाकाम रहा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement