Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमेरिका ने अमरनाथ हमले की निंदा की, पीड़ित परिवार के प्रति जताई संवेदना

अमेरिकी दूतावास में उप राजदूत मैरी के.चार्ल्सन ने ट्वीट किया, "हम अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा करते हैं और सभी आतंकवादी कृत्यों की निंदा करते हैं।"

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 11, 2017 20:57 IST
Donald trump- India TV Hindi
Donald trump

नई दिल्ली: अमेरिका ने जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की निंदा की है। अमेरिकी दूतावास में उप राजदूत मैरी के.चार्ल्सन ने ट्वीट किया, "हम अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा करते हैं और सभी आतंकवादी कृत्यों की निंदा करते हैं।" उन्होंने कहा, "पीड़ित परिवारों व प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।"

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार देर शाम खानाबल में 60 यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। मृतकों में छह महिलाएं, जबकि एक पुरुष है। मृतक महिलाओं में दो महाराष्ट्र की और बाकी गुजरात के थे। महाराष्ट्र की दोनों महिलाओं के शवों को उनके गृहनगर भेज दिया गया है। घायल 19 लोगों में से आठ महराष्ट्र के हैं।

40 दिनों की अमरनाथ यात्रा 29 जुलाई से शुरू हुई है, जो सात अगस्त तक चलेगी। अब तक लगभग 140,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement