Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमरनाथ हमला: डॉक्टरों के whatsapp ग्रुप ने बचाई आतंकी हमले के शिकार तीर्थयात्रियों की जान

अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद अनंतनाग के सरकारी डॉक्टरों ने घायल तीर्थयात्रियों की जान बचाने के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की। हमले के बाद डॉक्टरों के व्हाट्स ग्रुप पर मैसेज फ्लैश होने 15 मिनट के अंदर अनंतनाग जिला अस्पताल के 40 डॉ

India TV News Desk Reported by: India TV News Desk
Updated on: July 11, 2017 21:30 IST
amarnath yatris attack- India TV Hindi
Image Source : PTI amarnath yatris attack

​श्रीनगर: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद अनंतनाग के सरकारी डॉक्टरों ने घायल तीर्थयात्रियों की जान बचाने के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की। हमले के बाद डॉक्टरों के व्हाट्स ग्रुप ( whatsapp) पर मैसेज फ्लैश होने 15 मिनट के अंदर अनंतनाग जिला अस्पताल के 40 डॉक्टर और पैरामेडिकट स्टाफ इकट्ठे हो गए। इनमें सर्जन. ऑर्थोपेडिशियन,  न्यूरोलॉजिस्ट, एनेस्थेसिया, रेडियोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल थे।

डॉक्टरों  ने 2 तीर्थयात्रियों का ऑपरेशन कर पेट और जांघ से बुलेट निकाली। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों की हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों की टीम ने इन चारों को प्राथमिक उपचार के बाद इनकी स्थिति स्टेबल कर श्रीनगर के लिए रेफर किया। घायलों का रात भर इलाज करने के बाद सुबह 5.30 बजे उन्हें लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से श्रीनगर एयरपोर्ट रवाना किया गया। 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हमले में पुलिसकर्मियों सहित 32 लोग घायल हो गए। यह बस गुजरात के वलसाड से आई थी। बस में कुल 54 यात्री सवार थे जिसमें 28 महिलाएं और 26 पुरुष थे।

अमरनाथ गुफा से  दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल से मीर बाजार को जा रही बस पर सोमवार की देर शाम 8.20 बजे बटेंगो में यह हमला हुआ। आतंकवादियों ने इलाके में दो और जगहों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमला किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement