Friday, April 26, 2024
Advertisement

अक्षय कुमार ने की पीएम मोदी से बातचीत, पूछा- अपनी मां के साथ क्यों नहीं रहते?

अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2019 10:51 IST
Akshay kumar has done video interaction with Pm Modi- India TV Hindi
Akshay kumar has done video interaction with Pm Modi

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी और अक्षय कुमार की ये बातचीत बुधवार सुबह 9 बजे ANI (समाचार एजेंसी) पर टेलीकास्ट होगी। पीएम मोदी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार की ये बातचीत आप सुबह 9 बजे ही इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि अपनी और पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी है।

उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी और पीएम मोदी की मुलाकात की झलकियां जारी की है। अक्षय कुमार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जहां पूरा देश इलेक्शन और पॉलिटिक्स पर बात कर रहा है वहीं यह एक राहत की तरह है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कैंडिड और गैर राजनीतिक बातचीत करके मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। प्रधानमंत्री के बारे में अनसुनी बातों को जानने के लिए कल @ANI पर इसे सुबह 9 बजे देखें।'

अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी से वो पूछते दिख रहे हैं कि वो अपने परिवार, अपनी मां के साथ क्यों नहीं रहते। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि वो ये सब मोह बहुत पहले त्याग चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर भी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी।'

ये भी पढ़ें:

हमारी आपकी तरह कभी Sick Leave नहीं लेते हैं पीएम मोदी, इसके पीछे छिपा है ये खास राज़

ममता से कुर्ते लेकर पीएम मोदी ने साबित कर दी ये खास बात, गिफ्ट के मामले में...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement