Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: गंदगी देखकर खुद सफाई के काम में जुट गए कलेक्टर

दीवारों और कोनों में गंदगी देखकर महाराष्ट्र के अकोला जिले के कलेक्टर से नहीं रहा गया और मंगलवार को वह खुद सफाई के काम में जुट गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 05, 2018 7:09 IST
Akola collector spots dirty walls pick up broom to clean...- India TV Hindi
Akola collector spots dirty walls pick up broom to clean the mess

मुंबई: दीवारों और कोनों में गंदगी देखकर महाराष्ट्र के अकोला जिले के कलेक्टर से नहीं रहा गया और मंगलवार को वह खुद सफाई के काम में जुट गए। कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने अकोला के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और दीवारों को पान और गुटखा की पीक से रंगा पाया। ('नक्सल लिंक' पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब क्या BJP इस देश में जांच एजेंसी का काम कर रही है? )

उन्होंने एक बाल्टी पानी और एक कपड़ा मंगवाया। एक स्थानीय टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे फुटेज में पांडे को दीवारों की गंदगी को साफ करते हुए देखा जा सकता है। इससे शर्मिंदा होकर कर्मचारियों ने उनसे कहा कि वे खुद से दीवारों को साफ करेंगे।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन मिलने के बाद ही सफाई का काम छोड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि पांडे ने अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एक कोने में गोबर देखा तो एक झाड़ू लेकर खुद उसे साफ किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement