
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का कई राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बीजेपी का समर्थन करते हुए कहा कि हम सरकार के जम्मू-कश्मीर के फैसले पर उनका समर्थन करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे राज्य में शांति और विकास होगा। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के अलावा सोमवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कई दलों ने इस फैसले के लिए सरकार की सराहना की है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के अधिकतर अंश खत्म करने का फैसला किया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने का भी फैसला किया है और लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके अलग केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह जरूरी है।
We support the govt on its decisions on J & K. We hope this will bring peace and development in the state.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2019