Saturday, April 20, 2024
Advertisement

10 पर्सेंट के चक्कर में 90 पर्सेंट जनता परेशान हो रही है: ज्योतिरादित्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि 10 प्रतिशत लोगों के काले धन के चक्कर में 90 पर्सेंट जनता को परेशान किया जा रहा है।

IANS IANS
Published on: November 12, 2016 20:31 IST
Jyotiraditya Scindia | PTI File Photo- India TV Hindi
Jyotiraditya Scindia | PTI File Photo

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5001000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि 10 प्रतिशत लोगों के काले धन के चक्कर में 90 पर्सेंट जनता को परेशान किया जा रहा है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिंधिया ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा,’ काला धन हम भी लाना चाहते हैं, लेकिन 10 प्रतिशत लोगों की वजह से जनता परेशान है।’

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में पिछले 100 दिनों से स्थिति बदतर बनी हुई है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार वहां की स्थिति संभालने में नाकाम साबित हो रही है।’ सिंधिया ने कहा, ‘मूल्य और सिद्धांत हमारी धरोहर हैं। इसलिए हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उसका क्या हुआ। कितने युवाओं को रोजगार मिला।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि युवाओं का भला लैपटॉप से नहीं, बल्कि नौकरी से होगा। कितने लोग बेरोजगार पड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। एक न्यूज चैनल पर बैन के मामले का जिक्र करते हुए ज्योतिरादित्य ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आज हर जगह हमले हो रहे हैं। मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। देश की आवाज को कोई बंद नहीं कर सकता।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement