Friday, April 19, 2024
Advertisement

जीटीबी अस्पताल में दिल्ली के मरीजों को 80 फीसदी आरक्षण: CM केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 29, 2018 16:38 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
arvind kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार गुरु तेग बहादुर चिकित्सालय के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी। केजरीवाल ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के मरीजों के लिए पहले के 40 फीसदी की तुलना में अब 80 फीसदी सुविधाएं आरक्षित होंगी।

केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, "अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी।"

केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के पास लंबित अतिरिक्त उपकरणों को उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर अगले 10 दिनों में फैसला लेने का आश्वासन दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement