Friday, March 29, 2024
Advertisement

मुंबई में मेडिकल स्टोर में आग लगने से 9 लोगों की मौत

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के एक चाल में आज एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से आठ लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है और दो अन्य को अस्पताल में

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 30, 2016 15:01 IST
Fire in mumbai kills 9- India TV Hindi
Fire in mumbai kills 9

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के एक चाल में आज एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से पांच बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और एक दमकलकर्मी घायल हो गया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने बताया कि आग आज सुबह अंधेरी के वायरलेस रोड पर जूही गली में एक चाल के भूतल पर स्थित वफा मेडिकल स्टोर में लगी। पुलिस ने बताया कि शुरू में आग से आठ लोगों की मौत हुई और बाद में एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जो गंभीर रूप से झुलस गई थी।

प्रवक्ता के अनुसार आग की चपेट में आए लोग उस परिसर के पहले और दूसरे तल पर रहते थे। 120 वर्ग फुट के मेडिकल स्टोर में लगे विद्युत तारों और अन्य बिजली उपकरणों ने आग पकड़ ली जो भूतल तथा दो अन्य तलों वाली चॉल के अन्य हिस्सों तक फैल गई जहां करीब 17-18 लोग रह रहे थे।

अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाल के भीतर बहुत छोटी सीढ़ी होने के कारण लोग फंसकर आग में घिर गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग के प्रमुख पीएस रहांगडले ने कहा कि आग की चपेट में आए लोग घटना के समय सोए हुए थे और उन्हें बाहर आने का रास्ता नहीं मिल सका।

उन्होंने बताया कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, लेकिन सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है । आग की चपेट में आए लोगों को पास के कूपर अस्पताल पहुंचाया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement