Friday, March 29, 2024
Advertisement

भूकंप आए तो घबराएं नहीं, इन 8 बातों को ध्यान रख बचाएं अपनी जान

भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती। ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 24, 2019 18:09 IST
8 BEST WAYS TO SAVE YOURSELF DURING EARTH QUAKE- India TV Hindi
8 BEST WAYS TO SAVE YOURSELF DURING EARTH QUAKE

भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती। ऐसे समय में एकदम से समझ नहीं आता क्या किया जाए। मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप की खबर लगते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन ऐसे वक्त में हड़बड़ी मचाने की बजाये कुछ खास बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।

भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए-

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।

2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।

3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों।

4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है।

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।

6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

7- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

8- भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement