Friday, April 19, 2024
Advertisement

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिला कलेक्टरों सहित 70 IAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 10 जिला कलेक्टरों का तबादला किया गया है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: September 22, 2019 13:55 IST
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot- India TV Hindi
Image Source : PTI Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर: राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 10 जिला कलेक्टरों का तबादला किया गया है। इसमें भरतपुर, धौलपुर, सीकर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा और डूंगरपुर के जिला कलेक्टर शामिल हैं। 

आईएएस अधिकारी रविशंकर प्रसाद को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ सुबोध अग्रवाल को उद्योग, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), राजकीय उपक्रम एवं अप्रवासी भारतीय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, पवन कुमार गोयल को राजस्थान राज्य भण्डारण निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ.आर वेंकटेश्वर को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण और मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विशेषाधिकारी (ओएसडी) रहे गजानंद शर्मा का स्थानांतरण भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बन्दोबस्त के पद पर किया गया है। अभय कुमार को आयोजना, सांख्यिकी सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का प्रमुख शासन सचिव नियुक्त किया गया है। आलोक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में को प्रबंध निदेशक होंगे। 

ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार को आयुक्त कृषि उत्पादन एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। कुंजी लाल मीणा को गंगवार की जगह ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं डिस्काम के अध्यक्ष पद पर स्थानांतरित किया गया है। पदस्थापन के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे दिनेश कुमार को खान एवं पेट्रोलियम विभाग में शासन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। 

धौलपुर की जिला कलेक्टर नेहा गिरी को संयुक्त शासन सचिव जनजातीय क्षेत्रीय विकास (टी एडं डी) जयपुर और चित्तौड़गढ़ की जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार को आयुक्त टी एडं डी उदयपुर के पद पर तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव अंतरसिंह नेहरा को बांसवाडा का जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement