Thursday, April 18, 2024
Advertisement

'लेडी डॉन' बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तार, आठ बेटों के साथ देती थी अपराध को अंजाम

दिल्ली के संगम विहार में पुलिस ने आठ महीने से फरार लेडी डॉन बशीरन उर्फ मम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। लेडी डॉन और उसके आठ बेटों पर हत्या, लूटपाट जैसे 113 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 19, 2018 11:08 IST
दिल्ली के संगम विहार से 'लेडी डॉन' बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : एएनआई दिल्ली के संगम विहार से 'लेडी डॉन' बशीरन उर्फ मम्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार में पुलिस ने आठ महीने से फरार लेडी डॉन बशीरन उर्फ मम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। लेडी डॉन और उसके आठ बेटों पर हत्या, लूटपाट जैसे 113 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। बशीरन के खिलाफ दिल्ली में 9 मामले दर्ज हैं। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि बशीरन और उसके आठ बेटे अपराध में उसका साथ देते थें।

संगम विहार में सरकारी बोरवेल पर इसका कब्जा है और लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए हर महीने मोटी रकम वसूलती है। पुलिस ने खुफिया जानकारी मिली थी कि बशीरन संगम विहार में अपने परिवार से मिलने के लिए आने वाली है जिसके बाद जाल बिछाकर उसे शुक्रवार देर रात उसे गिरफ्तार किया गया। 

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि संगम विहार में पिछले साल दिसंबर में एक युवक का आंशिक रूप से सड़ा गला शव मिला था। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मिराज के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जनवरी 2018 में एक नाबालिग को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया था कि उसने नीरज उर्फ जग्गी, विकास उर्फ विक्की, मुन्नी बेगम, आकाश उर्फ अक्की और बशीरन के साथ मिलकर मिराज की हत्या की थी। पूछताछ में बशीरन ने स्वीकार किया कि 60 हजार रुपये लेकर उसने मिराज की हत्या की थी और इस काम को आकाश व विकास ने अंजाम दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement