Friday, March 29, 2024
Advertisement

सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद 5 लोगों की आंखों में संक्रमण

पांच अप्रैल को इन सभी की सर्जरी एम्स, रायपुर में हुई थी। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय दानी ने बताया कि सर्जरी के बाद इन लोगों की संबंधित आंखों में संक्रमण होने लगा, जिसके इलाज के लिए इन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 07, 2018 23:43 IST
eye- India TV Hindi
eye

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर में मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले पांच लोगों की आंखों में संक्रमण होने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पांच अप्रैल को इन सभी की सर्जरी एम्स, रायपुर में हुई थी। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अजय दानी ने बताया कि सर्जरी के बाद इन लोगों की संबंधित आंखों में संक्रमण होने लगा, जिसके इलाज के लिए इन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि मरीजों की पहचान कुशल सिंह (58), मानवेंद्र बनवाल (67), रामकिशन सोनी (67), तिलकराम कोठारे (69) और योगेश कुमार पांडे (67) के रूप में हुई है।

दानी ने बताया कि छह अप्रैल को इन लोगों की उन आंखों में संक्रमण पाया गया, जिनकी सर्जरी हुई थी। इसी बीच कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एम्स के बाहर प्रदर्शन किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement