Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 41 हुई

ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़ कर आज 41 हो गयी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: September 06, 2017 15:47 IST
swine flu- India TV Hindi
swine flu

भुवनेश्वर: ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़ कर आज 41 हो गयी।

कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल सुबह जगतसिंहपुर जिले की एक महिला की बीमारी के कारण मौत हो गयी जबकि राज्य की राजधानी में कल अलग-अलग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से 2 पुरूषों की मौत हो गयी।

रिजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर आरएमआरसी में किए गए लार के 30 नमूने की जांच में कल पांच मामलों में एच1एन1 की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि लार के 1089 नमूनों में से राज्य में 355 मामलों की पुष्टि हुई है।

इससे पहले, राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement