Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 2 सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, देखने को उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक विचित्र कन्या शिशु का जन्म हुआ है। दो सिर वाले इस शिशु को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

IANS IANS
Updated on: June 27, 2016 20:03 IST
2 headed baby- India TV Hindi
2 headed baby

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक विचित्र कन्या शिशु का जन्म हुआ है। दो सिर वाले इस शिशु को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- सिर्फ 7 दिन में इन उपायों से करें अपना 8 किलो वजन कम

जानकारी मिली है कि बलिया के सोहांव ब्लॉक क्षेत्र के पिपराकलां स्वास्थ्य उपकेंद्र में रविवार को एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। इस बात की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची, वे बच्चे को देखने के लिए उपकेंद्र पर जुटने लगे।

नरही थाना क्षेत्र के पिपराकलां निवासी वीरेंद्र पाल की पत्नी रमिता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद पिपराकलां के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भर्ती कराया गया। वहां रमिता ने एक पुत्री का जन्म दिया। पूर्ण रूप से स्वस्थ नवजात बच्ची के सिर दो हैं, लेकिन मुंह, कान व नाक एक ही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement