Friday, March 29, 2024
Advertisement

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर सामान में से मोबाइल की चोरी, गो एयर के दो कर्मचारी गिरफ्तार

देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 02, 2018 6:42 IST
GoAir officials arrested for stealing phones- India TV Hindi
GoAir officials arrested for stealing phones

नई दिल्ली। देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में विमानन कंपनी गो एयर के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर पटना से आई फ्लाइट के सामान से मोबाइल फोन की कथित रूप से चोरी करने का आरोप है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि 19 सितंबर को पटना से गोएयर के विमान से दिल्ली आये कार्गो शिपमेंट से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। करीब दो हफ्तों की पड़ताल के बाद आखिरकार पुलिस ने गो एयर के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

हवाई अड्डा पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने कहा कि चोरी हुए मोबाइल फोन के आधार पर तथ्य जुटाकर छापेमारी की गई। इसी सिलसिले में एरो सिटी से सचिन मानव (30) और सतीश पाल (40) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement