Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

19 मार्च दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 19, 2016 19:43 IST
indiatv- India TV Hindi
indiatv

राष्ट्रीय खबरें-

उत्तराखंड संकट: सीएम रावत को 28 मार्च तक बहुमत साबित करने के निर्देश

उत्तराखंड में संकट से घिरी कांग्रेस की हरीश रावत सरकार विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए तैयार है। इसके लिए उन्हें 28 मार्च तक का वक्त भी मिला है। इससे पहले सीएम रावत ने कहा कि मैं विधानसभा में बहुमत साबित करूंगा और अगर ऐसा नहीं कर सका तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। वहीं, राज्यपाल ने हरीश रावत सरकार को सदन में 28 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा है।

दक्षिणी रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 भारतीयों समेत 61 लोगों की मौत

दुबई से आ रहे एक विमान के दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन दॉन में उतरते समय आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक तास समाचार एजेंसी ने स्थानीय मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, बोइंग 737 उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आगे पढ़ें

INDIAvsPakistan LIVE: कोलकाता में अब बारिश थमी, कुछ ही देर में शुरु होगा मैच

कोलकाता में रुक-रुक कर हो रही बारिश अब थम चुकी है। कवर्स हटाए जा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक ओवरों में कटौती नहीं की जाएगी। टी20 विश्व कप में आज का मैच भारत के लिए कई मायनों में अहम है क्योंकि इस मैच में हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। आगे पढ़ें

राजद्रोह मामले में जेल जाने का कोई पछतावा नही, गर्व है: उमर खालिद

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद JNU के छात्र उमर खालिद ने कहा कि उन्हें जेल जाने का कोई पछतावा नही है और इस कथित मामले में गिरफ्तार होने का मुझे गर्व है। राजद्रोह के एक मामलें में उन्हें जेल हुई थी। आगे पढ़ें

देशद्रोह के आरोपी एसआर गिलानी को 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और देशद्रोह के आरोपी एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। आरोप के मुताबिक नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित कर गिलानी ने देशविरोधी नारेबाजी की थी। सुनवाई के दौरान गिलानी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने उनके विवादित कार्यक्रम को भारत की आत्मा पर हमला और अदालत की अवमानना बताया था।

रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले- कोई आंखें दिखाए यह हमें मंजूर नहीं

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान रक्षा संबंधी खरीद के लिए एक प्राथमिकता है। परिचालन संबंधी तैयारी सेना का प्राथमिक काम है क्योंकि हम नहीं चाहते कि लोग हमें आंखें दिखाएं। रक्षा मंत्री कल आईआईटी रूड़की में तीन दिन के प्रौद्योगिकी उत्सव के पहले दिन रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल से जुड़ी एक पैनल वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमें पर्याप्त त उपकरण चाहिए और यह बदल नहीं सकता। मेक इन इंडिया अपनी जगह पर है, हमारी सैन्य तैयारी सबसे उपर है।’

अंतरराष्ट्रीय खबरें-

पेरिस को दहलाने वाला मोस्ट वांटेड अब्देस्लाम समेत 5 लोग गिरफ्तार

बेल्जियम की पुलिस ने ब्रसेल्स में आतंकवाद विरोधी छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें पेरिस हमलों का संदिग्ध सालाह अब्देस्लाम और उसे शरण देने वाला परिवार शामिल है। आगे पढ़ें

इस्तांबुल में फिदाई हमले में 5 लोगों की मौत, 20 घायल

राजधानी इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में आज एक फिदाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। इस घटना में फिदाई हमलावर भी मारा गया। शहर के गवर्नर वासिप साहीन ने बताया कि हमलावर ने इस्तिकलाल स्ट्रीट पर स्थानीय प्रशासन के एक दफ्तर के बाहर यह विस्फोट किया। इस स्ट्रीट पर बहुत से काफी हाउस, रेस्त्रां और विदेशी वाणिज्य दूतावास स्थित हैं। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें-

सरकार ने कहा आभूषण कारीगरों पर नहीं लगेगी 1% एक्‍साइज ड्यूटी, हड़ताल जारी रखने पर अड़े ज्‍वैलर्स

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सोने और चांदी के कीमती आभूषणों में दस्तकारी करने वाले कारीगरों पर एक फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। वहीं दूसरी ओर सोने के व्यापारियों व जौहरियों ने कहा कि जब तक सरकार एक फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी के प्रस्ताव को वापस नहीं लेती वे अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे। आगे पढ़ें

ब्रिटेन के एशियाई धनी लोगों की लिस्‍ट में हिंदुजा बंधु टॉप पर

प्रवासी भारतीय उद्योगपति हिंदुजा बंधु लगातार चौथे साल ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमियों की लिस्‍ट में टॉप पर हैं और उनकी  अनुमानित निजी संपत्ति 16.5 अरब पाउंड है। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें-

Pics: रणवीर सिंह ने बताया ये हैं उनकी बेटर हाफ

एक बार फिर से रणवीर से सबके सामने दीपिका के लिए ऐसा कुछ कह दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता ने दीपिका को एक अच्छी बेटर हाफ और बहुत खूबसूरत महिला करार दिया है। आगे पढ़ें

जेल के बाहर भी आजादी फील नहीं कर पा रहे हैं संजू बाबा

बॉलीवुड के मुन्नाभाई कहे जाने वाले संजय दत्त भले ही अब जेल से बाहर आ चुके हैं। लेकिन उनका कहना है कि रिहा होने के बाद भी उन्हें आजादी महसूस नहीं हो रही है। आगे पढ़ें

खेल की खबरें-

World T20: ईडन गार्डन्स में भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला

आज होने वाले भारत-पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप मैच का खुमार क्रिकेट के दीवानों के साथ-साथ सर्ज इंजन गूगल पर भी चढ़ चुका है। इसी के चलते गूगल ने भी अपने डूडल को भारत और पाकिस्तान के मैच को डेडिकेट किया है। आगे पढ़ें

World T20: इमरान आज मैच देखेंगे नहीं पाकिस्तान को खिलाएंगे

पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान ख़ान से शुक्रवार को एक न्यूज़ चैनल पर किसी ने पूछा कि टी20 विश्व कप में आप विराट कोहली के मामले में मोहम्मद आमिर को क्या सलाह देंग, इस पर इमरान ने कहा कि ''ये मैं कल आपको बताऊंगा।'' बात साफ है इमरान ख़ान भारत आए हुए हैं और शनिवार को वह कोलकता के ईडन गार्डन्स में बाक़ायदा अपनी टीम को टिप्स देंगे या शायद अब तक दे भी चुके हों। आगे पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement