Friday, March 29, 2024
Advertisement

18 मार्च दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 18, 2016 19:40 IST
indiatv- India TV Hindi
indiatv

राष्ट्रीय खबरें-

J&K: अधर में लटक गया सरकार गठन, BJP-पीडीपी की बातचीत फेल!

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बातचीत फेल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल सरकार गठन के आसार नहीं हैं। पीडीपी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और पीडीपी की बातचीत फेल हो गई है। आगे पढ़ें

JNU विवाद: उमर खालिद और अनिर्बान को मिली 6 महीने की अंतरिम जमानत

करीब महीने भर पहले राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार जेएनूय के छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आज यहां की एक अदालत ने 6 महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी। आगे पढ़ें

जाट आंदोलन टला, सरकार को 31 मार्च तक का अल्टीमेटम

हरियाणा में जाटों द्वारा आरक्षण आंदोलन को आज तीन अप्रैल तक टाल दिया गया और समुदाय के नेता विधानसभा के चालू सत्र में आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए राज्य सरकार को समय देने के लिए तैयार हो गये हैं। मौजूदा विधानसभा सत्र 31 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में यहां अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने घोषणा की। इससे पहले जाट नेताओं की यहां हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक हुई। मलिक ने कहा, हमने हरियाणा सरकार को जाट आरक्षण विधेयक लाने और पारित करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है।

सरकारी विज्ञापनों पर अब लगेंगी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय एवं राज्य मंत्री की तस्वीरें

सरकारी विज्ञापनों के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने आज आदेश देते हुए कहा कि अब सरकारी विज्ञापनों में राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य मंत्रियों के चित्र दिखाए देंगे। आगे पढ़ें

पीपीएफ और किसान विकास पत्र की ब्‍याज दरों में सरकार ने की कटौती

छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज में सरकार ने एक बार फि‍र कटौती कर दी है। सरकार ने लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर ब्याज दर 8.7 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दी है। साथ ही किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 8.7 फीसदी से  घटाकर 7.8 फीसदी की गई। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें-

उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

देश के नेता किम जोंग-उन द्वारा सिलसिलेवार परमाणु अस्त्र परीक्षणों और मिसाइल प्रक्षेपणों का संकल्प लिए जाने के कुछ ही दिन बाद उत्तर कोरिया ने आज दो प्रायोगिक परीक्षण किए। ऐसा माना जा रहा है कि ये दो बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण थे। उत्तर कोरिया की ओर से छह जनवरी को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से ही विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ा हुआ है।

यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद मुशर्रफ पाकिस्तान से दुबई रवाना

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को सरकार से विदेश जाने की अनुमति मिल जाने के बाद वे चिकित्सकीय उपचार के लिए आज तड़के दुबई रवाना हो गए। डॉन ने मुशर्रफ के हवाले से कहा, मैं एक कमांडो हूं और अपने देश से प्रेम करता हूं। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें-

कोचीन एयरपोर्ट का बिजली बिल हुआ जीरो, बना 100% सोलर एनर्जी से चलने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा

भारत सरकार सोलर एनर्जी के फायदे और उसकी ताकत से अच्‍छी तरह वाकिफ है और यही कारण है कि जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत सोलर एनर्जी जनरेशन बढ़ाकर 20,000 मेगावाट किया गया है, जो 2014 में 2600 मेगावाट था। आगे पढ़ें

In Pics: सेंसेक्स पहुंचा दो माह के उच्च स्तर पर, निफ्टी ने पार की 7600 की सीमा

विदेशी कोषों के भारी निवेश के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 275 अंक चढ़कर दो माह के उच्च स्तर 24,952.74 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स में लगातार तीसरा साप्ताहिक लाभ दर्ज किया गया है। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें-

‘कपूर एण्ड संस’ देखने जा रहे हैं तो पहले पढ़े ये रिव्यू

शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कपूर एण्ड संस' आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार आज उनका यह इंतजार खत्म हो ही गया। आगे पढ़ें

अदिति और श्रद्धा लाइन में नहीं, बल्कि इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं फरहान!

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर पिछले दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सु्र्खियों में छाए हुए थे। अब खबर आ रही है कि फरहान एक बार फिर से अपना घर बसाने की सोच रहे हैं। आगे पढ़ें

खेल की खबरें-

World T20: 'मक्का' में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को भारत में क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम हर हाल में जीत चाहेगी। आगे पढ़ें

World T20: ईडन गार्डन्स पर टीम इंडिया के एक नहीं कई होंगे मुक़ाबले, जाने कैसे

खेल के मैदान में दो टीमों या फिर दो खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला होता है लेकिन शनिवार को टी20 विश्व कप में ईडन गार्डन्स पर टीम इंडिया के एक से ज़्यादा मुक़ाबले होंगे...आगे पढ़ें

World T20: न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया

शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आज टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की । न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 142 रन के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी । न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भारत को हराया था। आगे पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement