Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

सूखे की मार झेल रहे हैं झारखंड के 18 जिले, औसतन 286 मिलीमीटर कम हुई बारिश

झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के 18 जिलों के 129 प्रखंडों को सूखा-प्रभावित घोषित किया।

IANS Written by: IANS
Updated on: November 19, 2018 21:20 IST
झारखंड सरकार ने...- India TV Hindi
Image Source : AP झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के 18 जिलों के 129 प्रखंडों को सूखा-प्रभावित घोषित किया।

रांची: झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के 18 जिलों के 129 प्रखंडों को सूखा-प्रभावित घोषित कर दिया और तत्काल सहायता के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए। रघुबर दास सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के बाद आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि सहायता के संबंध में इस बाबत केंद्र सरकार को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "पीने के पानी, पशुओं के चारा और किसानों की मदद के उद्देश्य से 49 करोड़ रुपये प्रभावित राज्यों में भेज दिए गए हैं।" मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अक्टूबर में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसके बाद ये सर्वेक्षण कराया गया। डाटा के अनुसार, झारखंड में 2018 में 72 प्रतिशत की औसत बारिश हुई। हालांकि, कुछ जगहों में 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पाकुड़ और कोडरमा है।

रांची, खूंटी, गुमला, गढ़वा, लातेहार, दुमका, जामतारा, देवघर और अन्य जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा, लेकिन 75 प्रतिशत से कम बारिश हुई। बारिश में कमी की वजह से धान की बुआई प्रभावित हुई है। अधिकारी के अनुसार, राज्य में धान की बुआई 18 लाख हेक्टेयर भूमि पर होती है। इस वर्ष हालांकि बुआई केवल 15.27 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही हुई है।

राज्य में औसत बारिश की दर 1,027.7 मिलीमीटर है, लेकिन 2018 में यहां केवल 741.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। अधिकारी ने कहा, "झारखंड में अगस्त और सितंबर माह में सामान्य बारिश क्रमश: 276.2 मिलीमीटर और 235.5 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार केवल 213.2 मिलीमीटर और 133.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। सिंतबर में बारिश की कमी से फसलों को नुकसान पहुंचा है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement